top of page

राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन

Updated: Mar 4, 2024

अतिमहत्वपूर्ण जानकारी***



Ration Card


1-आप सभी से निवेदन है आज नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को ओर आसान बना दिया है अब आप आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो जिसका भी आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा उसको राशन दिया जाएगा।


2-किराएदार भी राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते है


जरूरी कागजात

A-उन सभी परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड जो राशन लेना चाहते है

B-फ़ोटो

C-अगर वोटर कार्ड है तो सही नही तो बिना वोटर कार्ड भी होगा।


3- जिस भी भाई-बहन ने 1 या 2 साल पहले राशन के लिए आवेदन किया था उनको भी राशन दिया जाएगा उनकी पूरी जानकारी राशन वितरित करने वाले अधिकारियों व हमारे पास भी होगी या जिसके पास पर्ची हो वो राशन लेने जाए तो पर्ची भी साथ ले आए या आपका आधार कार्ड।


4-इन सभी कैटेगरी के लोगो को राशन सरकारी स्कूलों में दिया जाएगा जिसके पते आपको में शेयर कर दूंगा।


5-जिनके पास राशन कार्ड पहले से ही है उनको राशन की सरकारी दुकानों पर ही राशन मिलेगा कोई भी राशन कार्ड होल्डर किसी सरकारी स्कूल में दुबारा-दुबारा राशन लेने न जाएं अन्यथा आपका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा


प्रार्थना -उन सभी दोस्तो से हाथ जोड़कर प्रार्थना है जो लोग ऑनलाइन राशनकार्ड आवेदन न कर सके और आपके पास एंड्रॉयड फोन है या लैपटॉप है क्रप्या अपनी गली मोहल्ले के लोगो की मदद अवश्य कर दे


Content : Facebook: Gulab Singh

Comments


bottom of page