कोरोना वायरस के सकंट से कहा पूरा भारत जूझ रहा है वहीं प्रवासी मजदूर की दो वक़्त की रोटी के लिए परेशान है।
इसी स्थिति को देखते हो दिल्ली सरकार ने द्वारका के सरकारी स्कूलों में बने हुए खाना का इंतजाम किया है।
यहां पे सोशल दिस्तांसिंग का पालन करते हो सभी लोगो को मुफ्त खाना बता जा रहा है।
अगर आपको कोई भी जरूरतमंद दिखे तो कृपया करके उसको नजदीकी सरकारी स्कूल में खाना खाने भेज सकते है।
अलग-अलग स्कूलों में खाने की आपूर्ति से सम्बंधित अधिकारी के साथ खाने को चैक किया गया।
コメント